छत्तीसगढ़ में बढ़ने लगी कोरोना की रफ्तार.. बिलासपुर में 31 संक्रमित मिले, शहरी क्षेत्रों मेें बढ़े मरीज

The speed of corona started increasing in Chhattisgarh.. 31 infected were found in Bilaspur

  •  
  • Publish Date - December 31, 2021 / 09:38 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

Corona Blast in Chhattisgarh  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार फिर बढ़ने लगी है। केवल बिलासपुर में 31 संक्रमित मिले हैं। शहरी क्षेत्र में सबसे ज्याद पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। संक्रमितों में 21 महिलाएं और 10 पुरुष शामिल हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Corona Blast in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना नए मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आज भी पूरे प्रदेश में 150 नए मरीज मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 500 के पार हो गई है, जिनका उपचार अस्पताल में जारी है।

पढ़ें- मुंबई में हमला कर सकते हैं खालिस्तानी आतंकी, पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द.. हाई अलर्ट जारी

Corona Blast in Chhattisgarh स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में आज 24710 टेस्ट हुए थे, जिसमें 150 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 16 मरीज स्वास्थ होकर घर लौटे। राहत की बात ये है कि प्रदेश में आज एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है और 12 जिलों में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। लेकिन रायगढ़ के बाद अब रायपुर, बिलासपुर और कोरबा में नए मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

पढ़ें- चीन की चालाकी.. अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नाम बदले, भारत ने बताया अभिन्न अंग

बता दें कि आज रायपुर में 28, बिलासपुर में 31, रायगढ़ में 32, कोरबा में 21 और दुर्ग में 11 नए मरी0जों की पुष्टि हुई है।