रायपुर, 14 अक्टूबर 2020। आबकारी मंत्री कवासी लखमा के निर्देशन पर प्रदेश में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। आबकारी आयुक्त निरंजन दास के आदेश तथा ए पी त्रिपाठी प्रबंध संचालक csmcl के मार्गदर्शन में राज्य के विभिन्न स्थानों पर आबकारी विभाग द्वारा सघन छापामार कार्यवाही करते हुये अवैध शराब की जब्ती करते हुए आरोपियों को जेल भेजा गया है।
ये भी पढ़ें:छत्तीसगढ़: गांवों में दीपावली की तैयारी शुरू, गोबर के दीए बनाने में जुटीं महिलाएं
इसी कड़ी में 13 अक्टूबर की रात्रि 11.30 बजे रेंगखार, कबीरधाम के जंगल में मध्यप्रदेश निर्मित अवैध शराब का परिवहन करते हुए महिंद्रा वाहन में 25 पेटी विदेशी मदिरा (225 लीटर) पकड़ी गई जिसे जब्त कर प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में वाहन भी जब्त किया गया तथा 3 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। इसी तरह बिलासपुर जिले में दो स्थानों में छापामार कार्यवाही करते हुए आबकारी अमले द्वारा 25 लीटर अवैध शराब तथा 200 किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किये गए हैं।
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में बड़ा खुलासा, बिना रजिस्ट्रेशन के ही…
उल्लेखनीय है कि बिलासपुर आबकारी अमले द्वारा 13 अक्टूबर को भी कार्यवाही करते हुए 120 लीटर महुआ शराब तथा 15000 किलो महुआ लहान जब्त कर प्रकरण कायम किया गया था। आज धमतरी जिले में विभागीय अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए तीन प्रकरण कायम किये गए और संबंधित व्यक्तियों को जेल भेज गया। कायम प्रकरणों में 34 लीटर महुआ शराब जब्त की गई। इसी कड़ी में महासमुंद जिले के आबकारी अमले द्वारा ओड़िसा निर्मित 31 लीटर शराब जब्त कर आरोपी के विरुद्ध प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।
ये भी पढ़ें: मरवाही उपचुनाव: आज दो प्रत्याशियों ने भरा नामांकन, कांग्रेस प्रत्या…
MP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
13 hours agoAadhar Card New Rules : आधार कार्ड को लेकर आया…
16 hours agoPM Kisan Samman Nidhi Update : पीएम किसान योजना पर…
17 hours agoBudget 2025 For Farmers : बजट के भरोसे देश का…
18 hours ago