अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना, इन संभागों में बारिश को लेकर हाई अलर्ट

अगले 24 घंटों में जोरदार बारिश की संभावना, इन संभागों में बारिश को लेकर हाई अलर्ट

  •  
  • Publish Date - July 3, 2019 / 04:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

भोपाल। राजधानी में मानसून की दस्तक के बाद रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने शहर समेत आसपास के इलाकों में अगले 24 घंटों के भीतर जोरदार बारिश की आशंका जताई है। वहीं लोगों को अब भी झमाझम बारिश का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: मुंबई में बारिश के चलते रनवे पर फिसला विमान, बाल-बाल बचे लोग, 52 फ्लाइट्स रद्द 54 के बदले 

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में जबलपुर, इंदौर संभाग के लिए हाई अलर्ट घोषित किया है। वहीं मुम्बई में भारी बारिश के चलते भोपाल की फ्लाइट रद्द हो गई है। वहीं खई फ्लाइट्स को डायवर्ट कर दिया गया है। साथ ही बारिश के चलते कई ट्रेने भी प्रभावित हो रही है।

ये भी पढ़ें: राजधानी समेत 18 शहरों के 61 ठिकानों पर CBI का एक साथ छापा, जानिए

बता दे कि मध्यप्रदेश में करीब 90 फीसदी इलाके में मानसून की दस्तक हो चुकी है। राजधानी भोपाल समेत लगभग सभी इलाकों में बारिश ने आम जनजीवन को प्रभावित किया है। फिलहाल कई जगहों पर बारिश को लेकर अलर्ट किया गया है, लिहाजा मौसम वैज्ञानिक के अनुसार भोपाल, खंडवा, रतलाम, बालाघाट, छिंदवाड़ा, रायसेन, राजगढ़, सीहोर में भारी बारिश हो सकती है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ZatEUAM835o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>