इंदौर। महाशिवरात्रि कि धूम पूरे देश में जोरो पर है ।ऐसे में हिन्दू त्योहारों की ओर विदेशी भी आकर्षित हो रहे है। यह वजह है कि सनातन धर्म की शक्ति से प्रभावित होकर विदेशी भी इस ओर आकर्षित हो रहे हैं ।
ये भी पढ़ें –संपत मां के निधन पर देखने मिली कौमी एकता की मिसाल
इसी के चलते रूस के मॉस्को से 20 सदस्यीय श्रद्धालुओं का दल खंडवा के ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग में महाशिवरात्रि के लिए विशेह अनुष्ठान करने पंहुचा है । ये सभी पहली बार ओम्कारेश्वर ज्योतिर्लिंग पूजा करने पहुंचे है । रशिया मॉस्को कि रहनी वाली ललिता का महाशिवरात्रि को लेकर कहना है कि ये महादेव कि बहुत बड़ी कृपा है कि महादेव ने हमें महाशिवरात्रि के लिए ओम्कारेश्वर में विशेष अनुष्ठान के लिए चुना है। हम इंडिया और रशिया के अच्छे संबंधों के लिए प्रार्थना कर रहे हैं । साथ ही हमने इंडिया और पाकिस्तान के बीच भी शांति बनी रहे ये भी प्रार्थना कि है । हम सभी कई सालों से भारत के योगा से भी जुड़े हुए है । जो हमे भारतीय सभ्यता से जोड़े रखती है । इस महानुष्ठान से हम सभी को महाआनंद कि प्राप्ति हुई है।