सबसे ज्यादा मजदूरों को काम दिलाने वाली पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, ऐसे होगा पंचायतों का चयन.. देखिए

सबसे ज्यादा मजदूरों को काम दिलाने वाली पंचायतों को मिलेगा पुरस्कार, ऐसे होगा पंचायतों का चयन.. देखिए

  •  
  • Publish Date - May 22, 2020 / 01:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को अब राज्य सरकार पुरस्कार देगी। सरकार ने इसके लिए अच्छा कार्य करने वाली पंचायतों को 2 लाख रुपए का प्रथम पुरस्कार देगी। वहीं 1 लाख रुपए का द्धितीय, 50 हजार रुपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने सभी विकासखण्डों को दिए 10-10 लाख रुपए, ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओ…

पुरस्कार पाने वाली पंचायतों का निर्धारण किस तरह से होगा, तो इसके लिए सबसे ज्यादा जॉब कार्ड बनवाने, सबसे ज्यादा मजदूरों को काम पर लगवाने और सबसे ज्यादा कार्य प्रारंभ करवाने पर पुरस्कार पाने वाली पंचायतों का चयन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत ने की केंद्रीय खाद्य मंत्री से 8 लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त चावल लेने की मांग, छत्…

बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी तक विभिन्न प्रदेशों से श्रमिकों को लेकर आज तक 119 ट्रेन आ चुकी हैं। इनमें एक लाख 46 हजार श्रमिक आ चुके हैं। बसों से लगभग 3 लाख 52 हजार श्रमिक लाए गए हैं। इस तरह से कुल 5 लाख एक हजार श्रमिक वापस लाए जा चुके हैं। सरकार इन श्रमिकों को संबल योजना में भी शामिल करने की घोषणा की है, वहीं इन्हे स्थानीय स्तर पर मनरेगा व अन्य जगहों पर रोजगार देने की पहल की जा रही है।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर बोले स्वास्थ्य मंत्री, जल्द होगा …