रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते साल नक्सलियों के खिलाफ सबसे ज्यादा और सफल कार्रवाई हुई है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि साल 2018 में सबसे ज्यादा नक्सली अरेस्ट और विस्फोटक बरामद हुए हैं। 2018 में पूरे साल नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलता रहा।
पढ़ें- शराबबंदी के लिए गठित पिछली सरकार के अध्ययन दल की रिपोर्ट खारिज, भूपेश कैबिनेट का बड़ा फैसला
सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को उनके गढ़ में घुसकर मात दी। साथ ही 2019 में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए और सघन ऑपरेशन चलाया जाएगा। अगर आंकड़ों की बात करें तो इस साल 68 IED बरामद हुए, जबकि 35 नक्सलियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया। 369 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
पढ़ें- सीएम बघेल दो दिनी बस्तर दौरे पर, मां दंतेश्वरी के दर्शन कर नए साल क…
साल 2018 में पुलिस ने 50 से ज्यादा नक्सली हथियार जब्त करने में कामयाब रही। हथियार बरामदगी के साथ पुलिस ने कई नक्सली अड्डों को तबाह करने में सफल रही है। इस ऑपरेशन के दौरान 11 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए।
पढ़ें- नया साल मनाने मजदूरों के बीच पहुंचे सीएम बघेल, मिठाई खिलाकर बांटी ख..
पुलिस अधिकारी का दावा है 2018 में नक्सल ऑपरेशन लगातार चलता रहा इस बार पुलिस पहुंचहीन मार्गो पर सुरक्षा देकर नक्सली माद तक पहुंचकर सफलता हासिल की है। आने वाले साल 2019 में नक्सल गतिविधीयों में और सघन ऑपरेशन चलाया जाएगा।