रायपुर। देश भर में ईद का चांद मंगलवार को देखा गया। अब आज पूरे देश में ईद मनाई जा रही है। मंगलवार शाम को जैसे ही लोगों को यह जानकारी मिली रोजेदार खुशी से झूम उठे। नमाज के बाद रोजेदारों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी। मगरिब की नमाज के बाद रोजेदार चांद की तलाश में छतों पर चढ़ गए. आसमान साफ था, इसलिए कुछ ही देर में चांद नजर भी आ गया।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल और विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर
चांद का दीदार होते ही बड़े ही नहीं, बच्चे भी बाजारों की ओर दौड़ पड़े, लोगों ने बाजारों में पहुंचकर दूध, ड्राई फ्रूट और सेवई आदि खरीदे। युवाओं ने कपड़ों की खरीदारी की। यूं तो लोग रमजान के पहले दिन से ही ईद की तैयारियों में जुट जाते थे, लेकिन जैसे-जैसे ईद का दिन नजदीक आ रहा था, बाजार की रौनक बढ़ती जा रही थी। हर किसी के चेहरे पर जश्न का उत्साह और इसकी तैयारियों को लेकर खुशी दिख रही थी।
ये भी पढ़ें: राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दी ईद-उल-फितर की मुबारकबाद
रायपुर के बाजारों में भीड़-भाड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं। इधर सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि रमजान के पाक महीने में 30 दिन तक रोजे रखने के बाद मुस्लिम समाज द्वारा ईद का त्यौहार मनाया जाता है। ईद न सिर्फ रोजेदारों के लिए तोहफा है, बल्कि सामाजिक सद्भावना का भी प्रतीक है। इस दिन सब अपने आपसी बैर भूलाकर गले मिलते हैं। जरूरतमंदों की मदद करते हैं और सेवई खिलाकर रिश्तों में भी मिठास घोलते हैं।