बलरामपुर । बलरामपुर में एक शिविर में संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। लोगों की समस्याओं को देखने संसदीय सचिव यहां पहुंचे थे। जब वो महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों से योजनाओं की जानकारी पूछने लगे तो किसी भी अधिकारी कर्मचारी को अपने ही विभाग की योजनाओं की जानकारी नहीं थी। यहां तक कि उन्हें योजनाओं का नाम भी पता नहीं था।
ये भी पढ़ें: दुर्घटनाग्रस्त हुआ चाइम्स एविएशन का ट्रेनिंग विमान, रनवे छोड़कर सड़…
संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने शासन की तरफ से संचालित 10 योजनाओं का नाम लेकर उसके बारे में अधिकारियों से पूछा। लेकिन किसी ने एक भी योजना के बारे में ठीक से नहीं बताया। ऐसे में संसदीय सचिव काफी नाराज हुए और उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जब आपको योजना की जानकारी नहीं है तो ग्रामीणों को क्या बताएंगे। वहीं इस मामले में जब हमने महिला विकास विभाग के सीडीपीओ का कहना है कि बड़ों की डांट से हमेशा सीख मिलती है।
ये भी पढ़ें: जमकर वायरल हो रहा पूर्व विधायक का नागिन डांस, भाजपा किसान मोर्चा के…
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/-1OgX_-c4dY” title=”YouTube video player” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>