लापता नर्सिंग छात्रा की हत्या कर डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी थी लाश, आरोपी गिरफ्तार

लापता नर्सिंग छात्रा की हत्या कर डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी थी लाश, आरोपी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 7, 2020 / 05:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

डोंगरगढ़। राजनांदगांव की लापता नर्सिंग स्टूडेंट की हत्या करने के बाद उसकी लाश डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी गई थी। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पढ़ें- आमरण अनशन पर बैठे ‘आप’ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की बिगड़ी तबीयत, डीकेएस अस्पताल में भर्ती

पुलिस के मुताबिक कवर्धा जिले के रणबीरपुर लोहारा निवासी 20 साल की सुमन पटेल अक्टूबर 2019 में लापता हो गई थी। करीब 9 महीने बाद पुलिस ने मामले की फाइल दोबारा खोली, तो खूनी वारदात का सच सामने आया। नर्सिंग स्टूडेंट का उसी के गांव में रहने वाले मनोज वैष्णव के साथ प्रेम प्रसंग था।

पढ़ें- निगम मंडल की सूची तैयार, इसी हफ्ते संसदीय सचिवों का शपथ ग्रहण भी, म…

दोनों 6 अक्टूबर 2019 को घूमने के लिए डोंगरगढ़ गए थे। जहां उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने सुमन की हत्या कर लाश डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर छिपा दी।

पढ़ें- मेडिकल एजेंसी का संचालक कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए 11 लोगों में ..

कॉल डिटेल और कुछ सबूत हाथ लगने के बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। उसकी निशानदेही पर मृतका के कंकाल बरामद किए गए हैं।