आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर पर मंत्री के सवाल, कहा- बीजेपी साबित क्या करना चाहती है?

आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर पर मंत्री के सवाल, कहा- बीजेपी साबित क्या करना चाहती है?

  •  
  • Publish Date - June 28, 2019 / 08:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

भोपाल। आर्थिक राजधानी इंदौर में आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में लगे पोस्टर पर प्रदेश सरकार के मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर सवाल उठाएं हैं। जीतू पटवारी ने कहा है की बीजेपी किस तरह की संस्कृति दिखाना चाहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता का अपमान कर रही है।

ये भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप, 3 दिन बाद भी पुलिस ने नहीं किया मामला दर्ज, मजबूर परिवार एसपी 

जीतू पटवारी ने कहा है की यह बीजेपी की संस्कृति गोडसे की संस्कृति प्रतिपादित कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को डराकर बीजेपी क्या साबित करना चाहती है। दरअसल बुधवार को जर्जर मकान तोड़ने गए नगर निगम अधिकारियों पर अपने बल्ले से धुआंधार बैटिंग करने के मामले में विधायक आकाश फिलहाल जेल में हैं।

ये भी पढ़ें: विश्व कप में फिर भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान ! सेमीफाइनल में हो सकती है जोरदार 

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय द्वारा नगर निगम के अधिकारी को क्रिकेट बैट से पीटने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। फिलहाल आज सुनवाई टल गई है, और अब उनके जमानत की अगली सुनवाई शनिवार को होगी।