मध्य प्रदेश में सिंथेटिक दूध पर मंत्री ने कहा- जल्द होंगे बड़े खुलासे, जानिए

मध्य प्रदेश में सिंथेटिक दूध पर मंत्री ने कहा- जल्द होंगे बड़े खुलासे, जानिए

  •  
  • Publish Date - July 24, 2019 / 06:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सिंथेटिक दूध और इससे बनने वाले खाद्य पदार्थों को लेकर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने बड़ा खुलासा किया है। मंत्री ने दावा किया है कि सिंथेटिक दूध, मावा, घी निर्माताओं का रैकेट पूरे मध्य प्रदेश में चल रहा है।

ये भी पढ़ें: अजयगढ़ थाना से फरार हुआ शातिर चोर, एडिशनल एसपी बनकर करता था ठगी

मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि मुरैना दौरे के दौरान इसकी जानकारी लगी थी। इसके बाद अधिकारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद हकीकत सामने आ गई। मंत्री ने कहा है कि इस मामले में अभी दूसरे जिलों से भी बड़े खुलासे होंगे।

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता ने कहा- हम नहीं गिराएंगे सरकार, अपने आप गिरेगी, मंत्री ने कहा- सरकार 

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिंथेटिक दूध की तरह नकली अंडा बनाने की भी सूचना मिली है। इस संबंध में जांच की जा रही है। यूरिया सहित घातक पदार्थ मिलाकर सिंथेटिक दूध और दूध से बने मावा, पनीर व अन्य उत्पाद तैयार करने वालों और इनका व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lewZckBzQ54″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>