भिण्ड। इंदौर के एक युवक का ऐसा कारनामा देखने को मिला है जिसमें वे भिण्ड के मेहगांव न्यायालय में पदस्थ मजिस्ट्रेट रोहित सिंह के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को गुमराह करता रहा। इस दौरान नए- नए दोस्तों को जोड़कर उनसे चैटिंग करता था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब एक सोशल मीडिया फ्रैंड मजिस्ट्रेट से मिलने उनके घर पहुंचा। पुलिस ने मजिस्ट्रेट रोहित शर्मा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें — 100 साल पुराने कलेक्ट्रेट का होगा कायाकल्प, मुख्य सचिव ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश.. देखिए
9 नवंबर को मेहगांव के न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट रोहित सिंह से मिलने सोशल मीडिया फ्रैंड सीपी चौहान राजस्थान के अलवर से मिलने भिण्ड पहुंचा। दोनों की बात चीत हुई। बातचीत में खुलासा हुआ तो मजिस्ट्रेट साहब के पैरों तले से जमीन खिसक गई। खुलासे में पता चला कि इंदौर का रहने बाला एक युवक फेसबुक और व्हाट्सएप पर न्यायिक मजिस्टेड रोहित सिंह के नाम की फर्जी आईडी बनाई है जो दोस्तों को मैसेज चेट करता है, नए-नए दोस्तों को जोड़ता है।
यह भी पढ़ें — एक और हनी ट्रैप, पहले दोस्ती फिर बंद कमरे में बनाते थे अश्लील वीडिय…
मजिस्ट्रेट रोहित सिंह ने इस मामले में जिला जज और पुलिस अधीक्षक को 14 पेज का पत्र लिखा। साथ ही मजिस्ट्रेट से मिलने आये राजस्थान के सोशल मीडिया फ्रैंड सीपी चौहान को फरियादी बनाकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने एफआईआर के बाद आरोपी को इंदौर से गिरफ्तार करने के लिए टीम रवाना कर दी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें — मनोज मंडावी विधानसभा उपाध्यक्ष बने, सीएम बघेल और पुनिया का किया आभार
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/STT8I4ch9AU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>