छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा राहुल गांधी के विदेश दौरे का मुद्दा, विपक्ष ने कहा ‘भगोड़ा’, तो मंत्री चौबे बोले ‘केवल सोच का फर्क’

छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा राहुल गांधी के विदेश दौरे का मुद्दा, विपक्ष ने कहा 'भगोड़ा', तो मंत्री चौबे बोले 'केवल सोच का फर्क'

  •  
  • Publish Date - December 28, 2020 / 11:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदन की कार्यवाही के बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे का मुद्दा उठा। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि अगर कोई राजनीतिक दल का नेता किसानों के मुद्दे उठाता है और मझधार में छोड़ कर चला जाता है तो उसे भगोड़ा नहीं कहेंगे तो क्या कहेंगे? जवाब में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा – केवल सोच का फर्क है।

ये भी पढ़ें:सरकार वापस लेगी कृषि कानून या घर लौटेंगे किसान? 30 दिसंबर को हो सकता ​है फैसल…

कृषि उपजमंडी संशोधन विधेयक पर चर्चा के दौरान कृषि मंत्री चौबे ने कहा कि हम केंद्र के कानून को कितना रोक सकते हैं ये आप भी जानते हैं, 5 से 2 प्रतिशत पहले से लागू है इसमें क्रेता, किसान सब हैं। लगातार धान खरीदी में रोक हो रही है ये गलत है, अगर दिल्ली की सरकार से मांग करते हैं तो क्या गलत है वो हमारी सरकार नहीं है? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ में उत्पादित सारा चावल ख़रीद ले छत्तीसगढ़ के किसान सरकार को धन्यवाद देंगे।

ये भी पढ़ें: ब्रिटेन से आए लोग जांच करवाएं, नहीं तो होगी पुलिस कार्रवाई : कर्नाट…