प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 24 घंटों में 86 मरीजों की मौत

प्रदेश में बढ़ता जा रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, 24 घंटों में 86 मरीजों की मौत

  •  
  • Publish Date - May 6, 2021 / 04:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

भोपाल । प्रदेश में कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है। हर दिन मामलों में इजाफा हो रहा है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 12  हजार 421 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। दूसरी ओर 24 घंटे में 86 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हो गई। वहीं आज 12 हजार 965 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।
Read More: बड़ा फैसला : कोरोना पीड़ितों का निजी अस्पतालों में होगा मुफ्त इलाज ! गृहमंत्री ने पूर्व सीएम को दी नसीहत, जूडा ने वापस ली हड़ताल

प्रदेश में नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 88 हजार 614  हो गई है। वहीं मौत के आंकड़ों को देखें तो अब तक 6 हजार 160 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई है।
Read More: कृषि मंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमंडलीय उप समिति की बैठक 7 मई को, राजीव गांधी किसान न्याय योजना के प्रस्ताव पर होगी चर्चा

प्रदेश में अब तक 6 लाख 37 हजार 406 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। वहीं अब तक 5 लाख 42 हजार 632   मरीज स्वस्थ हुए हैं।