विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री विपक्ष में थे 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग करते थे अब वे खुद 1 दिसंबर से कर रहे खरीदी

विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, मुख्यमंत्री विपक्ष में थे 1 नवंबर से धान खरीदी की मांग करते थे अब वे खुद 1 दिसंबर से कर रहे खरीदी

  •  
  • Publish Date - November 25, 2019 / 11:29 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:55 PM IST

रायपुर। विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आज विधानसभा में राज्य सरकार को घोषणा पत्र में किए वायदों को याद कराया। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ का किसान सदन की एक एक बात जानना चाहता है, मुख्यमंत्री जब विपक्ष में थे तो एक नवंबर से धान खरीदी को लेकर पत्र लिखा करते थे, आज स्वयं 1 दिसंबर से धान खरीदी की बात क्यों कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें —विधानसभा में पीसीसी चीफ का सवाल, ‘2013 का घोषणा पत्र क्या बीजेपी ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह से पूछकर बनाया था?

पूर्व सीएम ने कहा किसानों के साथ जिस प्रकार की कार्रवाई हो रही है, उससे किसान व्यथित है, बॉर्डर सील कर दिया जाए, एक भी बाहर का दाना प्रदेश में नहीं आना चाहिए यह व्यवस्था सरकार करें, कांग्रेस को जिस घोषणा पत्र से बहुमत मिला उसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2 साल के बोनस और
ढाई हजार रु में धान खरीदी और किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था। लेकिन राज्य सरकार ने शार्ट टर्म कर्ज माफी की बात कहकर किसानों से वादा खिलाफी की है।

यह भी पढ़ें — व्‍यापमं घोटाले के आरोपियों को दंड का ऐलान, मुख्य आरोपी सहित 31 दोषियों को सुनाई सजा

छत्तीसगढ़ में जब बीजेपी की सरकार थी तो वेटिंग लिस्ट हमने खत्म कर दिया था, एक माह में किसानों को पंप कनेक्शन मिला करते थे। 1 साल सरकार बदलने के बाद गन्ना उत्पादन में 50% की कटौती हो गई इसका कारण क्या है? आज गन्ना खरीदी के लिए व्यवस्था नहीं है, छत्तीसगढ़ का किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। सोयाबीन की फसल लगातार दो साल से खराब हो रही है, राजनांदगांव कवर्धा मुंगेली बेमेतरा क्षेत्र में पूरी फसल बर्बाद हुई, लेकिन उन्हें मुआवजा नहीं मिला।

यह भी पढ़ें — पट्टा वितरण के फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती, 10 दिन में जवाब दाखिल करने का निर्देश

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/IV9xa5ZiOy4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>