ग्रामीण के आंगन में घुसते ही जमीन पर गिरा हाथी, मौके पर पहुंचा वन अमला, वयस्क हाथी की स्थिति नाजुक

ग्रामीण के आंगन में घुसते ही जमीन पर गिरा हाथी, मौके पर पहुंचा वन अमला, वयस्क हाथी की स्थिति नाजुक

  •  
  • Publish Date - June 14, 2020 / 04:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

कोरबा। काफी समय से वन मंडल कोरबा के विभिन्न क्षेत्रों में हाथियों के आगमन और उत्पात मचाने की समस्याएं विभाग के लिए चुनौती बनी हुई हैं, इन सबके बीच वन परिक्षेत्र कुदमुरा के गुरमा गांव के अंतर्गत पठार डेरा गांव में एक हाथी जंगल के रास्ते से बस्ती में आ घुसा और गजाराम राठिया के परिसर में घुसने के साथ ही गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 32 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, आज कुल 41 नए मामले आए सामने

यहां पहले वह पेट के बल कुछ देर बैठा और फिर गिरकर झटपटाने लगा ग्रामीण क्षेत्रों में पहले से ही हाथियों का खौफ लोगों में बना हुआ, जब लोगों ने इस दृश्य को देखा तो वे सकते में आ गए क्योंकि हाथी छटपटा रहा था। इसलिए लोगों ने हिम्मत बटोरी और मोबाइल से उसके वीडियो बनाएं हाथी कहां से आया और उसका यह हाल कैसे हुआ किसी को नहीं मालूम।

ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन, पिछले 24 घंटे में दो क…

इस बीच एक ग्रामीण ने इस मामले में वन विभाग को सूचना दी, कुछ घंटे बाद यहां विभाग की टीम पहुंची कोरबा कुदमुरा के रेंजर और अन्य कर्मी तथा हुल्ला पार्टी के प्रशिक्षित सदस्य इसमें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि जो हाथी घायल स्थिति में घर के सामने मिला वह वयस्क है, मिट्टी में फंसने के साथ उसकी स्थिति गंभीर है प्रयास किया जा रहा है कि उसे बेहतर स्थिति में लाया जाए।

ये भी पढ़ें: गरियाबंद में मिले 2 नए कोरोना मरीज, प्रदेश में आज 84 मरीज किए गए डि…

इससे पहले बलरामपुर जिले में एक एक हाथी की मौत के मामले में विभाग की दिक्कतें बढ़ा दी हैं फौरी तौर पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए बलरामपुर के डीएफओ प्रणव मिश्रा को वहां से हटा दिया है जबकि लापरवाही के आरोप में एसडीओ और एक रेंजर को सस्पेंड करने की कार्रवाई की है।