विभाग ने मशहूर शायर को थमाया 36 लाख 86 हजार का बिजली बिल, मंजर भोपाली ने कहा नहीं सुधारा तो छोड़ दूंगा शहर | The department gave the electricity bill of 36 lakh 86 thousand to the famous poet

विभाग ने मशहूर शायर को थमाया 36 लाख 86 हजार का बिजली बिल, मंजर भोपाली ने कहा नहीं सुधारा तो छोड़ दूंगा शहर

विभाग ने मशहूर शायर को थमाया 36 लाख 86 हजार का बिजली बिल, मंजर भोपाली ने कहा नहीं सुधारा तो छोड़ दूंगा शहर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: June 7, 2021 8:43 am IST

भोपाल। आम लोगों को अक्सर बढ़े हुए बिजली बिल की शिकायतों की खबर आती रहती हैं…लेकिन इस बार विश्व विख्यात मशहूर शायर मंजर भोपाली को ही बिजली कंपनी ने गफलत में 36,86,660 का बिल थमा दिया। मामले पर मंजर साहब ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए शहर छोड़ने तक की चेतावनी दे दी। 

ये भी पढ़ें: 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों के DA पर आई बड़ी खबर, इस तारीख को बैठक के बाद होगा अहम फैसला

मंजर भोपाली ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि एक माह का बिल 36 लाख रुपये का भेजा है..इससे ज्यादा लापरवाही क्या होगी….ऐसे में हुकूमत कैसे लोगों को रहने देगी…लोग बहुत बुरे दौर से गुजर रहे हैं..मैं मुख्यमंत्री के घर में काम कर उन्हें सेवाएं देकर यह बिल चुंकाऊ या फिर दूसरा रास्ता हो तो वो सरकार बताए…उन्होंने कहा कि जल्द इन भूल को सुधारा नहीं गया तो शहर छोड़ दूंगा। 

ये भी पढ़ें:  फेमस टीवी शो की इ​स एक्ट्रेस का हार्ट अटैक से निधन,…

 

 
Flowers