भर्ती करने के इजंतार में हॉस्पिटल के बाहर खड़े प्रोफेसर की मौत, अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप

भर्ती करने के इजंतार में हॉस्पिटल के बाहर खड़े प्रोफेसर की मौत, अपोलो अस्पताल प्रबंधन पर बड़ी लापरवाही का आरोप

  •  
  • Publish Date - September 15, 2020 / 03:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

ग्वालियर। प्रदेश में आज एक और अस्पताल की लापरवाही सामने आयी है, मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के अपोलो हॉस्पिटल कहा है, जहां अस्पताल के बाहर खड़े खड़े ऑटो रिक्शा में ही एक प्रोफेसर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर MITS में पदस्थ था।

ये भी पढ़ें:प्रदेश में आज फिर 29 कोरोना संक्रमितों की मौत, 2323 नए मरीज आए सामने, 1902 ने जीती जंग

घटना के बाद गुस्साए परिजनों के अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया, परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले में बड़ी लापरवाही की है। उनका कहना है कि वे लोग डेढ़ घंटे बाहर खड़े खड़े एडमिट करने के लिए इंतजार करते रहे। लेकिन अस्पताल ने उनकी नहीं सुनी।

ये भी पढ़ें: शहडोल के अपर कलेक्टर रमेश सिंह ने दिया पद से इस्तीफा, अनूपपुर सीट स…

परिजनों का कहना है कि अस्पताल की फीस देने के बावजूद भी प्रोफेसर का इलाज नहीं हो सका। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और मर्ग कायम कर की जांच शुरू कर दी है। लेकिन इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही उजागर की है।