कोरिया। बालगृह में कई महीनों से रह रहे सात साल के बालक की जिला अस्पताल में मौत का मामला स्वास्थ्य मंत्री के संज्ञान में आया है। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा है कि अस्पताल में हुई लापरवाही की जांच होगी। उन्होने कहा कि आक्सीजन की कमी के लिए कोई अड़चन नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम जांच करेंगे।
read more : रेप के आरोपी ने अस्पताल के टॉयलेट में फांसी लगाकर दी जान, 2 आरक्षक निलंबित
बता दें कि मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के एक सात साल के बच्चे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी, जहां इलाज के दौरान लापरवाही की बात सामने आई थी। कहा जा रहा था कि आक्सीजन की कमी के कारण एड्स पीड़ित बच्चे की मौत हुई थी। डॉक्टरों पर यह भी आरोप है कि समय रहते बच्चे को रेफर नही किया गया, इसके पहले भी अंबिकापुर में बच्चे का नियमित इलाज किया जाता रहा है। अचानक तबियत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया था।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/X_i2oYS8V1Y” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>