तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आई कार, एक महिला टीचर की मौत, 5 शिक्षकों की हालत गंभीर

तेज रफ्तार ट्रक के चपेट में आई कार, एक महिला टीचर की मौत, 5 शिक्षकों की हालत गंभीर

  •  
  • Publish Date - July 28, 2019 / 02:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

जबलपुर। जबलपुर में पाटन से जिला मुख्यालय आते समय एक कार की तेज रफ्तार ट्रक से आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला टीचर की मौके पर ही मौत हो गई।कार में सवार 5 महिला टीचर्स की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें इलाज के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

ये भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री 77 वर्षीय जयपाल रेड्डी का निधन, 15वीं लोकसभा में मिली थी ये जिम्मेदारी

घटना के बाद से ही शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। इधर दुर्घटना की सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के तमाम आला अधिकारी घायलों को देखने अस्पताल पहुंच गए। वहीं कलेक्टर भरत यादव ने भी घायलों की जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि 6 टीचर जो कि पाटन विकासखंड में पदस्थ है, अपनी ड्यूटी के बाद सभी कार में सवार होकर वापस जबलपुर आ रहीं थी, तभी सूरतलाई के पास तेज रफ्तार ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई जिसमें महिला टीचर अंजना इक्का की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: इस जिले के दौरे पर जनसंपर्क मंत्री, जानिए क्या रहेगा खास, इधर इस गांव के बच्चों को 

वहीं कार में सवार अन्य 5 टीचर्स की हालत गंभीर है। घटना की जानकारी मिलते ही पाटन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/g9CM1A2-cQo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>