नक्सल सहयोगी का बड़ा खुलासा, संपर्क में हैं कई युवा, पैसे का लालच देकर करवाते हैं काम.. देखिए

नक्सल सहयोगी का बड़ा खुलासा, संपर्क में हैं कई युवा, पैसे का लालच देकर करवाते हैं काम.. देखिए

  •  
  • Publish Date - July 26, 2019 / 03:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

बलरामपुर। पुनदाग गांव से पकड़ा गया नक्सली सहयोगी लालजी ने कई बड़े खुलासे किए हैं। लालजी के मुताबिक कई युवा नक्सलियों के संपर्क में हैं और लगातार वो नक्सलियों का काम कर रहे हैं। बरसात का मौसम होने के कारण नक्सली इन दिनों काफी परेशानी में रहते हैं उनके पास न तो दैनिक उपयोग के कपड़े होते हैं और न ही बारिश से बचने के कपड़े।

पढ़ें- 3 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्ति का आदेश, लंबे समय से बिना ..

इन्हीं जरुरत की चीजों को मंगाने नक्सली इन युवाओं का फायदा उठाते हैं और इन्हें पैसे का लालच देकर और धमकाकर अपना काम करवाते हैं। पुलिस अधीक्षक टी.आर.कोसिमा ने बताया की छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर स्थित बूढ़ापहाड़ में नक्सली कमांडर अमन जी और मृत्युंजय का एमसीसी ग्रुप सक्रिय है और यहां भारी संख्या में नक्सली अपनी पैठ बना रहे हैं। एसपी ने बताया की नक्सलियों के पास इन दिनों सामान की कमी हो जाती है और इसकी पूर्ति करने के लिए उनके पास कोई दूसरा उपाय नहीं होता है।

पढ़ें- आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने आए थे विभाग के CDPO, सहायिका के ​…

इसलिए वो युवाओं का उपयोग करते हैं। एसपी के मुताबिक नक्सलियों ने लालजी को 10 हजार रुपए तो दिया ही था। भारी संख्या में दवाई और छाता भी मंगाया था। इसी से पूछताछ में खुलासा हुआ है। लालजी के अलावा कई और लोग हैं जो नक्सलियों के लिए सामान लाते हैं। एक युवक की गिरफतारी के बाद पुलिस ने सर्चिंग तेज कर दी है और जल्द ही अन्य लोगों की भी गिरफतारी की बात कर रहे हैं।

पढ़ें- कलेक्टर ने महाकाल मंदिर का किया औचक निरीक्षण, ड्यूटी से गायब दो कर्मचारियों क…

बीजेपी के 4 एमएलए सीएम हाउस में

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/ey3HXxI7En4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>