विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से होगा शुरू, प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से होगा शुरू, प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष

  •  
  • Publish Date - July 8, 2019 / 01:27 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। सत्र की तैयारियों को लेकर सीएम हाउस में सीएम कमलनाथ की अध्यक्षता में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह खासतौर पर मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का आज होगा अंतिम संस्कार, सुबह 11 बजे निकाली 

बैठक में निर्दलीय, सपा और बसपा विधायक भी शामिल हुए। इस दौरान सत्ता पक्ष ने विपक्ष के सवालों के जवाब देने और सरकार के कामों को सदन में उठाने को लेकर रणनीति पर चर्चा की। उधर, मानसून सत्र में बीजेपी तबादलों पर सत्ता पक्ष को घेरने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, विधायक 

नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस सरकार पर तबादलों के एवज में उगाही का आरोप लगाते हुए कहा की सत्र के दौरान बीजेपी तबादलों पर व्यापक चर्चा करते हुए सरकार को बेनकाब करेगी। साथ ही बेरोजगारों की बढ़ती संख्या पर भी सत्ता पक्ष से बीजेपी सवाल करेगी।