सागर। सहारा कंपनी की 100 एकड़ जमीन प्रशासन ने कुर्क कर दी है। निवेशकों की शिकायत पर कलेक्टर ने यह कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार अब कुर्क की गई जमीन की नीलामी की जाएगी। नीलामी से मिली राशि से सहारा चिटफंड में निवेश करने वालों का भुगतान होगा। सहारा की 100 एकड़ जमीन भोपाल रोड पर स्थित है।
ये भी पढ़ें: उपचुनाव जीतकर आए 28 नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने …
जिला प्रशासन के इस फैसले से चिटफंड का शिकार बने लोगों में खुशी है, चिटफंड कंपनियों में लोगों ने अपनी मेहनत का पैसा लगाया, लेकिन अब यह कंपनियां निवेशकों का पैसा तक नहीं लौटा रही है। निवेशक कंपनी के कार्यालय के चक्कर लगाने को मजबूर थे। ऐसे में प्रशासन की इस कार्रवाई से लोगों ने राहत की सांस ली है। लेकिन जब तक लोगों के हाथ में पैसा न आ जाए तब इस कार्रवाई में भी कई कानूनी दांवपेंच लगाए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बोले- मुझे दुख है विधानसभा नहीं चलेगी, किस…