बहन से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे भाई को 4 आरोपियों ने गोली मारी
बहन से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे भाई को 4 आरोपियों ने गोली मारी
भिंड में बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को चार आरोपियों ने गोली मार दी। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे हालत गंभीर होने पर ग्वालियर रेफर किया गया है। दरअसल भिंड के पीएचई कॉलोनी की रहने वाली एक लड़की को कुछ मनचले युवक अक्सर छेड़ा करते थे।
ये भी पढ़ें- आठ साल की मासूम को चाकलेट का लालच देकर किया बलात्कार

ये भी पढ़ें- इंदौर डीपीएस स्कूल बस हादसे के आरोपी तय, तीन गिरफ्तार
![]()
ये भी पढ़ें- बिलासपुर-कटनी रूट की ट्रेनें प्रभावित, घंटों लेट चल रही कई ट्रेनें
जब भाई ने छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपियों ने उससे बदला लेने का मन बना लिया। शनिवार को युवक भिंड के इटावा रोड से किसी काम को लेकर जा रहा था तभी आरोपियों ने उसे घेर लिया और गोली मारकर वहां से भाग गये। युवक को जिला अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया लेकिन हालत काफी गंभीर थी जिसके बाद उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



