छत्तीसगढ़ में फंसे बिहार के मजदूरों के लिए तेज प्रताप यादव ने सीएम बघेल से मांगी मदद, मुख्यमंत्री ने निश्चिंत रहने का दिया आश्वासन

छत्तीसगढ़ में फंसे बिहार के मजदूरों के लिए तेज प्रताप यादव ने सीएम बघेल से मांगी मदद, मुख्यमंत्री ने निश्चिंत रहने का दिया आश्वासन

  •  
  • Publish Date - March 30, 2020 / 06:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने सीएम भूपेश बघेल से मदद की गुहार लगाई है। एनटीपीसी रायगढ़ में फंसे मजदूरों के लिए सहायता मांगी है।

पढ़ें- उचित मूल्य के दुकानों में 18 हजार 284 मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचा, राशन की नहीं होगी परेशानी

सीएम भूपेश बघेल ने तेज प्रताप को निश्चिंग रहने को कहा है। उन्होंने बताया कि उनकी अधिकारियों से बात हो गई है। परेशानी की कोई बात नहीं है।

पढ़ें- रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा ने गुरुद्वारों को लंगर के दिए 1 ल…

बता दें छत्तीसगढ़ में दूसरे राज्यों के मजदूर और काम करने वाले फंसे हुए हैं। सरकार की ओर से उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

पढ़ें- सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना वायरस महामारी से बचने का गुरूमंत्र, जनता से…

सीएम बघेल ने छत्तीसदगढ़ में फंसे और दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को भी जहां हैं वहीं रहने के निर्देश दिए हैं।