अवैध वसूली के आरोपों के बाद तहसीलदार निलंबित, मंत्री कवासी लखमा की शिकायत पर कमिश्नर ने की कार्रवाई

अवैध वसूली के आरोपों के बाद तहसीलदार निलंबित, मंत्री कवासी लखमा की शिकायत पर कमिश्नर ने की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - May 22, 2020 / 10:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

जगदलपुर। आबकारी मंत्री कवासी लखमा की शिकायत पर बस्तर कमिश्नर ने दरभा तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया हैं। तहसीलदार पर आरोप था कि वो सड़क निर्माण में लगी वाहनों को रोककर उनसे अवैध वसूली करते हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद कांकेर में टोटल लॉकडाउन, शहर को किया गया सील

इस मामले को लेकर सुकमा जिले के कई टेकेदारों ने मंत्री कवासी लखमा से तहसीलदार के विरूद्ध शिकायत की थी, इसके पूर्व तहसीलदार की कार्यप्रणाली को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी मंत्री को ज्ञापन दिया था। जिस पर कुछ दिन पूर्व ही मंत्री कवासी लखमा ने बस्तर कमिश्नर को पत्र लिख कार्यवाही की बात कही थी।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में बड़ी संख्या में प्राचार्य, व्याख्याता और व्याख्याता एल ब…

इस सम्बन्ध में उपायुक्त ने मामलों की जांच भी की, आरोपों को सही पाएं जाने पर बस्तर कमिश्नर ने शुक्रवार को तहसीलदार पंकज सिंह को निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: राहत की खबर: छत्तीसगढ़ में तीन संक्रमितों ने कोरोना से जीती जंग, अस…