बरेली (उप्र) तीन सितंबर (भाषा) बरेली शहर के सीबीगंज क्षेत्र में तीन युवकों द्वारा एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने और घटना का वीडियो बनाए जाने का मामला सामने आया है। मामले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलोनी में रहने वाली 15 वर्षीय किशोरी बुधवार को दोपहर में फोटो खिंचवाने जा रही थी। रास्ते में रेलवे कॉलोनी के पास मोहल्ले के ही तीन युवकों ने उसे पकड़ लिया और वहीं पास में एक खंडहर में जबरन ले गए। आरोप है कि युवकों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो फिल्म भी बना ली।
उन्होंने बताया कि दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक लड़की के विरोध करने पर आरोपियों ने उसकी लोहे की छड़ से पिटाई की और धमकाया कि अगर उसने किसी से दुष्कर्म की बात कही तो वीडियो को वायरल कर दिया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लड़की ने परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद उसके पिता ने आरोपी युवकों मोहित, सुमित और अंकित के खिलाफ सीबी गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मोहित और सुमित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। अंकित अभी फरार है। उसकी तलाश जारी है।
उन्होंने बताया कि अभियुक्तों के पास से वह मोबाइल बरामद कर लिया गया है जिसमें उन्होंने सामूहिक दुष्कर्म की वीडियो फिल्म बनाई थी। वीडियो क्लिप भी बरामद हो गई है।
सीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि थाना सीबीगंज के रिकॉर्ड से पता चला है कि फरार अभियुक्त अंकित की मां कॉलोनी में सेक्स रैकेट चलाती थी। उसे पूर्व में इसी आरोप में गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
भाषा सं सलीम प्रशांत
प्रशांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)