राजधानी में नहीं दिख रहा ‘टीका उत्सव’ का उत्साह, टीकाकरण केंद्रों में कम लोगों की उपस्थिति

राजधानी में नहीं दिख रहा 'टीका उत्सव' का उत्साह, टीकाकरण केंद्रों में कम लोगों की उपस्थिति

  •  
  • Publish Date - April 11, 2021 / 07:23 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। देशभर में आज टीकाकरण उत्सव मनाया जा रहा है। लेकिन राजधानी रायपुर में टीका उत्सव को लेकर कोई उत्साह नजर नहीं आ रहा है।

पढ़ें- शोपियां एनकाउंटर में घिरा 14 साल का नाबालिग आतंकी, सरेंडर के लिए प…

टीकाकरण केंद्रों पर नाम मात्र के लोग ही पहुंच रहे हैं। आम दिनों की अपेक्षा आज भीड़ नहीं है।

पढ़ें- कोरोना टीकाकरण में दुनियाभर में भारत सबसे आगे, 85 दिन में 10 करोड़

केंद्र सरकार 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मना रही है। अंबेडकर जयंती तक ये उत्सव मनाया जाएगा। राजधानी का सबसे बड़ा टीकाकरण केंद्र मेडिकल कॉलेज भी खाली पड़ा है। 

पढ़ें- खत्म होगा किसान आंदोलन? कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्रीय मंत्री…

बता दें लोगों को ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवाने के लिए ये मुहिम चलाई जा रही है। ताकि 45 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सके।