शिक्षक भर्ती! 14,580 पदों पर चयनित शिक्षकों के लिए जल्द जारी होगा ज्वॉइनिंग लेटर, शिक्षा विभाग ने संचालक को लिखा ये पत्र …देखिए

शिक्षक भर्ती! 14,580 पदों पर चयनित शिक्षकों के लिए जल्द जारी होगा ज्वॉइनिंग लेटर, शिक्षा विभाग ने संचालक को लिखा ये पत्र ...देखिए

  •  
  • Publish Date - February 20, 2021 / 09:06 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर। लगभग 1 साल से ज्वॉइनिंग लेटर का इन्तजार कर रहे शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। चयनित शिक्षकों को जल्द ही ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा। वरिष्ठता का क्रम व्यावसायिक परीक्षा मंडल की प्रावीण्य सूची के आधार पर तय होगा। शिक्षा विभाग के रिक्त पदों की भर्ती के लिए शिक्षा विभाग के अवर सचिव ने संचालक को पत्र लिखा है।

ये भी पढ़ें: बाइक सवार आरक्षक को टक्कर मारते हुए खाई में पलटी बस, आरक्षक की मौत, बस सवार 12 यात्री घायल

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 16 फरवरी से स्कूल खोलने का आदेश जारी किया है। उस लिहाज से अगले सत्र हेतु शिक्षकों की भर्ती प्रकिया को जल्द से जल्द पूर्ण किया जाए। प्रदेश में 14,580 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद भी अटकी हुई है। स्कूल खुलने के बाद भी शिक्षकों को ज्वाइनिंग नहीं दी गई है। परीविक्षा अवधि तथा उस दौरान की वेतन आदि के संबंध में वित्त विभाग के निर्देशों का पालन किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CISF जवान ने ग्रामीण पर चलाई गोली, गंभीर हालत में अपोलो रेफर

DPI को भेजे पत्र में शिक्षा विभाग ने नियुक्ति संबंधी दिशा निर्देश जारी किए हैं। पहले चरण में 9वी से 12वी तक के लिए ही शिक्षकों की नियुक्ति होगी। जबकि बाकी बचे अभ्यर्थियों की पोस्टिंग बाद में की जाएगी। शिक्षा विभाग ने ये निर्देश दिया है कि सभी अभ्यर्थियों को अलग-अलग नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा, जिसमे इस बात का उल्लेख होगा कि चयन सूची में मेरिट लिस्ट के आधार पर उनकी सीनियरिटी तय होगी। राज्य सरकार ने कुछ दिन पहले ही नियुक्तियों में 2 साल के बजाय 3 साल का प्रोबेशन पीरियड तय कर दिया है। 3 साल तक नियुक्त शिक्षकों को परिवीक्षा अवधि में वेतन वित्त विभाग के तय निर्देश के मुताबिक दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: CM भूपेश बघेल महाशिवरात्रि के दिन राजिम माघी पुन्नी मेला में करेंगे…