तमिल फिल्म ‘चक्र’ 19 फरवरी को रिलीज होगी

तमिल फिल्म 'चक्र' 19 फरवरी को रिलीज होगी

तमिल फिल्म ‘चक्र’ 19 फरवरी को रिलीज होगी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: February 13, 2021 10:09 am IST

मुंबई, 13 फरवरी (भाषा) दक्षिण भारत के लोकप्रिय कलाकारों विशाल और श्रद्धा श्रीनाथ अभिनीत तमिल फिल्म ”चक्र” 19 फरवरी को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज होगी। हिंदी संस्करण का नाम ”चक्र का रक्षक” होगा।

एक्शन पर आधारित फिल्मों ”संदाकोझी”, ”थिमिरू” और ”थमिरभरणी” जैसी फिल्मों से चर्चा में आए विशाल ने ही इस फिल्म का निर्माण भी किया है।

 ⁠

अभिनेता ने कहा कि फिल्म को हिंदी में रिलीज करने से दर्शकों के बीच इसकी पहुंच बढ़ेगी।

एम एस आनंदन द्वारा निर्देशित यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर हुई लूटपाट की घटना के इर्द-गिर्द घूमती है।

भाषा

जोहेब देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में