DAVV के महिला छात्रावास वाशरूम में ताकाझांकी का मामला, प्रबंधन ने वार्डन को हटाया, छात्रों ने खत्म किया धरना

DAVV के महिला छात्रावास वाशरूम में ताकाझांकी का मामला, प्रबंधन ने वार्डन को हटाया, छात्रों ने खत्म किया धरना

  •  
  • Publish Date - December 18, 2019 / 12:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय DAVV के छात्रावास के वाशरूम में ताकाझांकी के मामले में आंदोलनरत छात्र संगठनों ने धरना समाप्त कर दिया है। इस मामले में हॉस्टल वार्डन को हटा दिया गया है। छात्र वार्डन को हटाने की मांग कर रहे थे। छात्र संगठनों की मांग को प्रबंधन ने मान लिया है।

यह भी पढ़ें —रेलवे ने बुंदेलखंड-महाकौशल को दी नई सौगात, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तक शुरु की गई सीधी ट्रेन सेवा  

बता दें कि कल से नाराज छात्र संगठन धरने पर बैठे थे, छात्र संगठनों की मांग को प्रबंधन ने मानते हुए हॉस्टल वार्डन को हटा दिया है। भूख हड़ताल पर बैठे छात्र संगठन का धरना खत्म हो गया है। मामले में पुलिस ने पहले ही ताकाझांकी करने वाले गार्ड को हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें — बाक्सर ने इंटरव्यू ले रही रिपोर्टर को किया ‘किस’, स…

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले यह मामला आया था, छात्रावास के वाशरूम में ताकाझांकी को लेकर एक छात्रा ने हॉस्टल के गार्ड पर आरोप लगाया था, मामले में पुलिस ने पहले ही गार्ड को हिरासत में ले लिया था। छात्रा ने वार्डन पर भी मामले में लेटलतीफी करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें — CAA: जामिया छात्रों के समर्थन में बॉलीवुड के ये सितारें, ट्वीट कर लिखा- निर्दोष लोगों की पिटाई की जा रही है?

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Hi3KTj1zu_U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>