रात में चेकिंग पर निकले एसपी, ड्यूटी से नदारद रहने वाले 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

रात में चेकिंग पर निकले एसपी, ड्यूटी से नदारद रहने वाले 7 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड

  •  
  • Publish Date - July 27, 2019 / 02:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

मुरैना। बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। काम में ढिलाई बरतने वाले अफसरों को विभाग बख्शने के मूड में नहीं। ऐसे ही एक मामले में एसपी ने आदेश का पालन नहीं करने के आरोप में सात पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पुलिसकर्मियों में एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक, और पांच आरक्षक शामिल हैं।

पढ़ें- दोस्त की पत्नी के साथ घूमने निकला था युवक, मॉल के सामने से दोनों का…

दरअसलए बढ़ते अपराधों के चलते पुलिस अधीक्षक असित यादव ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में चेकिंग प्वॉइंट लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए थे लेकिन जब रात के समय अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी चेकिंग प्वाइंट्स को चेक करने के लिए भ्रमण पर निकले तो नूराबाद थाना इलाके के सीतापुर चौराहे पर तैनात सात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने ड्यूटी से गायब पाया।

पढ़ें- अरे ये क्या! सड़कों पर कटोरा लेकर भीख मांगते नजर आए नर्सिंग छात्र, …

एसपी ने पुलिसकर्मियों पर तत्काल एक्शन लेते हुए सातों को सस्पेंड कर दिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी ने एएसआई धीरज, प्रधान आरक्षक गुलाब सिंह, आरक्षक धर्मेंद्र, भूपेंद्र, रुस्तम, विजय और प्रदीप को सस्पेंड कर दिया। साथ ही उन्हें लाइन वापस करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक का कहना है कि चेकिंग के दौरान नदारद मिले सभी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गई है। साथ ही थाना प्रभारी के खिलाफ भी जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

पढ़ें- तीन माह बाद मां को वृद्धाश्रम से घर ले जाने आया IPS बेटा, भर आई आखे…

रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला