चीन से लौटा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज अस्पताल से गायब, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

चीन से लौटा कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज अस्पताल से गायब, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - February 2, 2020 / 03:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

छतरपुर। चीन से लौटे युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जो कि अस्पताल से ही गायब हो गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि युवक दो घंटे से लापता है। जो कि कोराना वायरस का संदिग्ध मरीज है।

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट की सुरक्षा में बड़ी सेंध, दीवार फांदकर रनवे पर पहुंचा युवक फ्लाइट के सामने लेटा

बता दें कि चीन में कोरोना वायरस के कहर के बाद सैकड़ों की संख्या में भारतीय भी वापस लौट आए हैं, ऐसे में चीन से लौटे लोगेां की सघन जांच की जा रही है। युवक जिसका नाम अभिषेक राजपूत है वह भी पिछले 14 जनवरी को लौटा था,​ जिसे गले में दर्द और बीमारी की वजह से कोरोना वायरस होने की आशंका जताई गई थी।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस ने कहा CAA और NRC आदिवासियों के हित मे नहीं, तो भाजपा ने ल…

युवक का सैंपल लेने के बाद वायरस की जांच होना था, इसके लिए जिला अस्पताल के विशेष वार्ड में भर्ती किया गया था जो कि घंटों से लापता है। वार्ड में ताला लगा हुआ है, अभिषेक राजपूत चीन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था।

ये भी पढ़ें: नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक को किया बाधित, बाल बाल बचे यात्री, सही समय…