सुप्रीम कोर्ट ने सिमी के 4 आतंकियों को दी जमानत, भोपाल की जेल में बंद है चारों

Supreme Court grants bail to 4 SIMI terrorists, all four are lodged in Bhopal jail

  •  
  • Publish Date - September 23, 2021 / 01:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। सिमी के चार आतंकियों को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। चारो सिमी आतंकी भोपाल की जेल में बंद हैं। साल 2013 में चारों आतंकियों को एटीएस की टीम ने पकड़ा था।

पढ़ें- 27 सितंबर को किसानों के भारत बंद का बैंक ऑफिसर्स यूनियन करेगा समर्थन, जानिए क्या पड़ेगा असर

कोर्ट ने इस आधार पर उन्हें जमानत दी कि उनके मामले का फैसला करने वाली जिला अदालत भोपाल के पास उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ाने का कोई अधिकार नहीं है। जमानत पाने वाले आरोपी सिद्दकी, इस्माइल माशालकर, उमर दंडोती और इरफान हैं।

पढ़ें- बर्थडे केक काटते हुए हादसा.. सेलेब रिची के बालों में लगी आग, वायरल वीडियो 

सभी महाराष्ट्र के शोलापुर के रहने वाले हैं। इन्हें 24 दिसंबर 2013 को खंडवा जेल ब्रेक कर भागे सिमी के कार्यकर्ताओं को शरण देने उनकी सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

पढ़ें- शव फंदे पर तो कैसे चलता रहा पंखा, महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद सामने आया हैरान करने वाला वीडियो

वर्तमान में यह सभी 28 अन्य सिमी सदस्यों के साथ भोपाल जेल में बंद हैं