कोरोना संकट के बीच घटिया मास्क की सप्लाई, डॉक्टरों ने वापस भेजे मास्क, स्टोर प्रभारी को हटाया गया

कोरोना संकट के बीच घटिया मास्क की सप्लाई, डॉक्टरों ने वापस भेजे मास्क, स्टोर प्रभारी को हटाया गया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2020 / 12:32 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

इंदौर। कोरोना महामारी के बीच अब इंदौर में नकली मास्क के सप्लाई का मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग ने एमवाय अस्पताल को N95 की जगह भेजे घटिया क्वालिटी के मास्क भेज दिया। जिसके बाद एमवाय अस्पताल के डॉक्टरों ने 2000 से ज्यादा मास्क को वापस भेज दिया।

ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम अजीत जोगी का कुशलक्षेम जानने अस्पताल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, की जल्द स्वस…

वहीं इस मामले में घटिया मास्क की सप्लाई के कारण स्टोर प्रभारी डॉक्टर माधव हसानी को हटा दिया गया है, साथ ही अधिकारियों ने इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है।स्टोर प्रभारी को हटाने की पुष्टि CMHO प्रवीण जड़िया ने की है।

ये भी पढ़ें: भूपेश बघेल कैबिनेट की बैठक 13 मई को, धान MSP अंतर की राशि समेत कई म…

इंदौर मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना की मार झेल रहा है, यहां अब तक 90 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है। बीती देर रात 77 नए पॉजिटिव मरीजों की यहां पुष्टि हुई है, जिसके बाद इंदौर का कुल पॉजिटिव आंकड़ा 1935 हो गया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेशभर में बीजेपी का विरोध प्रदर्शन कल, शराबबंदी समेत इन मांगों क…