हाईकोर्ट सहित सभी जिला अदालतों के समर वैकेशन रद्द, लॉकडाउन में कार्यालीन दिनों के नुक़सान की होगी भरपाई

हाईकोर्ट सहित सभी जिला अदालतों के समर वैकेशन रद्द, लॉकडाउन में कार्यालीन दिनों के नुक़सान की होगी भरपाई

  •  
  • Publish Date - May 6, 2020 / 01:14 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

जबलपुर। प्रदेश में हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी ज़िला अदालतों के समर वैकेशन निरस्त कर दिए गए हैं। कोरोना के चलते हुए लॉकडाउन में कार्यालीन दिनों का नुक़सान हुआ था इसी के चलते यह फ़ैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें:श्रमिकों को लेकर भोपाल आने वाली स्पेशल ट्रेन हुई लेट, अब 7.30 बजे पहुंचेगी स्टेशन

हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने इस आशय के नोटिफ़िकेशन जारी कर दिए हैं। बता दें कि हर साल 18 मई से 12 जून तक एक महीने तक हाईकोर्ट के समर वैकेशन होते हैं, लेकिन अब इस बार इसे रद्द कर दिया गया है, जिसके बाद अब समर वैकेशन के दिनों में भी न्यायालीन कार्य हो सकेगा।

ये भी पढ़ें: अमेरिका के कॉन्सल जनरल ने स्वास्थ्य मंत्री से की चर्चा, प्रदेश में …