स्कूल परिसर में खड़े छात्र को लगी गोली, छात्र का इलाज जारी, गोली चलाने वाले का अभी तक नही मिला सुराग
स्कूल परिसर में खड़े छात्र को लगी गोली, छात्र का इलाज जारी, गोली चलाने वाले का अभी तक नही मिला सुराग
सांची। स्कूल के पास अचानक गोली चलने का सनसनीखेच मामला सामने आया है। गोली लगने से स्कूल में खड़ा छात्र घायल हो गया है। घायल छात्र अनिल पंथी को इलाज के लिये स्वास्थ्य केंद्र सांची भेजा गया है। जहां घायल छात्र का इलाज जारी है। घायल छात्र को तीन छर्रे लगे हैं। वहीं बंदूक चलाने वाले का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।
read more: पत्नी का सास ससुर को झूठे केस में फंसाना और परेशान करना मानसिक क्रूरता: हाईकोर्ट
बता दें कि पूरा मामला शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सांची का है। जहां स्कूल परिसर में खड़े कक्षा 11 वीं में पढ़ने वाले छात्र अनिल पंथी को अचानक गोली के छर्रे लग गए, जिसके बाद आनन फानन में छात्र को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल रहवासी क्षेत्र में गोली चलने से सांची के आमजन दहशत में हैं। गोली चलाने वाले का अभी तक पता नही लग पाया है।
read more: स्कूली छात्र पर टीआई का फूटा गुस्सा, बेल्ट निकालकर छात्रों को दौड़ा—दौड़ा कर पीटा
पुलिस मामले की जांच में जुटी है, अब यह पता लगाया जा रहा है कि बदमाशों के निशाने पर यह छात्र ही था या फिर कोई और उनके निशाने में था। बहरहाल पुलिस इस मामले में अभी भी कुछ कह पाने में नही हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/B5BPrjs0wVg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



