लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी प्रदेश की शराब दुकानें, शराब ठेकेदारों को राज्य सरकार देगी क्षतिपूर्ति

लॉकडाउन के दौरान बंद रहेंगी प्रदेश की शराब दुकानें, शराब ठेकेदारों को राज्य सरकार देगी क्षतिपूर्ति

  •  
  • Publish Date - April 10, 2021 / 09:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

भोपाल। शराब ठेकेदारों को राज्य सरकार क्षतिपूर्ति देगी, लॉकडाउन के दौरान प्रदेश की शराब दुकानें बंद रहेंगी, ऐसे में दुकानों के ठेकेदारों को नुकसान की क्षतिपूर्ति राज्य सरकार देगी। ये दुकानें जितने दिन बंद रहेगी उतने दिन की क्षतिपूर्ति मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Raipur Lock : लॉकडाउन में मछली पकड़ने तालाब में उमड़ी लोगों की भीड़, नियमों की उड़ी धज्जियां, देख…

ये राहत ठेकेदार द्वारा जमा की गई वार्षिक मूल्य की राशि में से दी जायेगी, वाणिज्यिक कर विभाग ने आबकारी आयुक्त को इसके लिए निर्देशित किया है, बंद के दिनों में वार्षिक मूल्य में अनुपातिक छूट दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: रायपुर : रेमडेसिविर दवा की भारी किल्लत, कल से अब तक एक भी खेप की नह…

बता दें कि राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन के कारण प्रदेश में दो दिनों का वीकेंड लॉकडाउन लागू किया गया है, इसके अलावा कई अन्य जिलों में वीकेंड के अलावा भी लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है।