राज्य स्तरीय पुरुस्कार समारोह स्थगित, विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होने वाले थे कार्यक्रम

राज्य स्तरीय पुरुस्कार समारोह स्थगित, विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होने वाले थे कार्यक्रम

  •  
  • Publish Date - March 14, 2020 / 01:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में विश्व उपभोक्ता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है। यह कार्यक्रम कल यानि 15 मार्च को आयोजित होना था, जिसमें राज्य स्तरीय पुरुस्कार समारोह और संगोष्ठी का कार्यक्रम था। इन कार्यक्रमों को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी की मांग को बताया बचकानी, कहा ‘विधायकों को बंधक बनाकर कैसे कर सकती है …

बता दें कि प्रदेश में जारी राजनीतिक उठापटक के कारण भी इस कार्यक्रम को रद्द किया जा सकता है, वहीं कोरोना से सावधानी बरतने के कारण भी यह फैसला लिया जा सकता है, यह स्पष्ट नही हो सका है कि इस कार्यक्रम को क्यों रद्द किया गया है।

ये भी पढ़ें: बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, कमलनाथ सरकार को बह…

प्रदेश में 31 मार्च तक सभी प्रकार के बड़े आयोजनों को रोकने के निर्देश कल शाम सीएम कमलनाथ ने दिए थे, इसके साथ ही सभी सिनेमा हाल, स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी को भी बंद रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: अधिकारियों-कर्मचारियों की अनिश्चकालीन हड़ताल रद्द, मंत्री के आश्वास…