भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विद्युत उपभोक्ताओं के साथ चर्चा में कई बड़े फैसले लिए। लॉकडाउन की अवधि में घर में रहने के कारण ज्यादा बिल आने पर सीएम ने लोगों को बड़ी राहत देने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि अब 100 से लेकर 400 रुपए तक बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को केवल आधा बिल देना होगा। इससे उपभोक्ताओं को 183 करोड़ रु. का फायदा होगा जिसका वहन सरकार करेगी।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी नेताओं की राक्षसों से की तुलना, बोले रा…
वहीं सीएम ने कहा कि घर पर रहने से लोगों के बिजली के बिल बड़े-बड़े आए हैं। जिनका अप्रैल महीने में 100 रु. आया है उनसे मई, जून, जुलाई में 50 रु. बिल लिया जाए। इससे 56 लाख उपभोक्ताओं को 255 करोड़ का लाभ होगा जो हम सरकारी खजाने से बिजली विभाग को देंगे।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी में शामिल होने वाले पूर्व विधायकों की ग…
सीएम ने कहा जिन उपभोक्ताओं को नियत प्रभार को डेफर किया गया है वो 6 समान किश्तों में अक्तूबर 2020 से मार्च 2021 तक भुगतान कर सकते हैं, उन्हें 183 करोड़ का फायदा होगा। अप्रैल और मई में नियत तिथि पर जो बिल जमा कर रहे हैं उन्हें 1 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इस प्रकार 95 लाख परिवारों को 623 करोड़ रु. का लाभ दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: भाजपा विधायक के दो खातों से गायब हुई बड़ी रकम, ऑनलाइन बैंकिंग को हे…
100-400रु. बिजली बिल वालों को सिर्फ 100 और 400 से अधिक बिल वालों को केवल आधा बिल देना होगा। इससे उपभोक्ताओं को 183करोड़ रु. का फायदा होगा जिसका वहन सरकार करेगी: म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान https://t.co/g6BA8yJfOm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 22, 2020