सागर: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को मध्यप्रदेश के खुरई में हल्ला बोल कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस आयोजन में पूर्व गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह, सांसद राजबहादुर सिंह, बीना विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश राय सहित भारी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार्यक्रम के लिए बयाना गया मंच टूट गया। इस दौरान मंच पर सभी नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे। हादसे से कई कार्यकर्ता चोटिल हो गए हैं। फिलहाल उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को सागर जिले के खुरई में भाजप का प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन हल्ला बोल का आयोजन किया गया था। इस दौरान मंच पर लगभग 25 भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद जैसे ही मुख्यवक्ता भूपेंद्र सिंह मंच पर पहुंचे, 50 कार्यकर्ता भी उनके साथ मंत्र पर पहुंच गए। यहां पहले ही 25 लोग पहले ही मौजूद थे।
मंच पर पहुंचने के बाद अपने भाषण में चंद ही शब्द कहे थे कि अचानक मंच भर भराकर टूट गया। मंच पर खड़े कार्यकर्ता एक के ऊपर एक गिरने लगे। इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोट आई है।
Read More: तुम मुझे ‘शेर’ दो.. मै तुम्हे ‘बाघ’ दूंगा, मध्यप्रदेश ने किया गुजरात से ऐसा सौदा…देखिए
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/s8qPrYwFkIs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>