मंत्री समेत 50 विधायकों को आयकर विभाग का नोटिस, धारा 131 के तहत समन जारी करके 10 दिन में मांगा जवाब, जानिए मामला

मंत्री समेत 50 विधायकों को आयकर विभाग का नोटिस, धारा 131 के तहत समन जारी करके 10 दिन में मांगा जवाब, जानिए मामला

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 02:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

भोपाल। आयकर विभाग ने विधानसभा चुनाव में संपत्ति और आय की सही जानकारी नहीं देने पर मध्यप्रदेश के मंत्री, विधायकों को नोटिस भेजा है, इनमें मंत्री लाखन सिंह यादव, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा समेत 50 विधायकों नाम शामिल है।

ये भी पढ़ें: दक्षिण बस्तर में बीते चार दिनों से लगातार बारिश, खतरे के निशान के करीब पहुंचा शबरी नदी का 

बता दे कि विधानसभा चुनाव के बाद आयकर विभाग ने चुनाव जीतने वाले सभी विधायकों के दस्तावेजों की जांच किया था, जिसमें आय का सही विवरण नहीं दिया गया था। लिहाजा धारा 131 के तहत समन जारी कर आयकर विभाग ने 10 दिन में सभी विधायकों से जवाब मांगा है।

ये भी पढ़ें: सावन का दूसरा सोमवार आज, शिव मंदिरों में भक्तों का उमड़ा सैलाब, जानिए कैसे 

कई नेताओं ने अपनी आय के ब्योरे 100-100 पेज में दिए थे। इसलिए उनकी जांच में काफी समय लगा है। बताया जा रहा है कि सबसे ज्यादा समस्या वहां आई जहां विधायकों ने अपने पेनकार्ड तक की जानकारी नहीं दी थी। प्रदेश में 19 विधायकों के पेनकार्ड की जानकारी चुनाव आयोग के पास नहीं थी।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JDOgcOytosg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>