एसपी की मानवता से दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति की बची जान, अपनी गाड़ी में लेकर खुद पहुंची अस्पताल

एसपी की मानवता से दुर्घटना का शिकार हुए व्यक्ति की बची जान, अपनी गाड़ी में लेकर खुद पहुंची अस्पताल

  •  
  • Publish Date - November 4, 2019 / 03:00 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:10 PM IST

बिलासपुर। जांजगीर की SP पारूल माथुर ने आज जिस तरह की मानवता पेश की, वो वाकई में एक मिसाल है। बीच सड़क पर दुर्घटना के शिकार एक व्यक्ति को खून से लथपथ देख SP ने अपनी गाड़ी रोकी और अपनी गाड़ी से ही उसे अस्पताल पहुंचाया।

यह भी पढ़ें —भाजपा नेता की धमकी, कहा कार्यकर्ताओं की तरफ आंख उठाकर देखने वाले की आंख निकाल लेगें, कलेक्टर पर लगाया ये आरोप

दरअअसल घटना आज उस वक्त की है जब जांजगीर-चांपा की एसपी पारुल माथुर बिलासपुर से जांजगीर लौट रही थी। इसी दौरान जब वो सीपत थाना क्षेत्र के मटियारी सड़क मार्ग पर थी, तो लोगों की भीड़ के बीच खून से लथपथ अधेड़ को देखा। दुर्घटना के शिकार व्यक्ति को देखते ही एसपी ने गाड़ी रोक दी और तुरंत लोगों के बीच पहुंची।

यह भी पढ़ें — नक्सल प्रभावित क्षेत्र बुरकापाल पहुंची कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन, जेलों में बंद लोगों के बारे में ग्रामीणों से की पूछताछ

इस दौरान लोगों ने बताया 112 और 108 को कई दफा फोन किये जाने के बावजूद घायलों के लेने नहीं पहुंची है। बिना वक्त बिताये एसपी ने अपनी गाड़ी मंगवायी और घायल युवक को तुरंत अपने साथ अस्पताल लेकर पहुंची। भीड़ में मौजूद लोगों ने बताया कि कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मारी है। मौके पर पहुंची एसपी की तत्परता और संवेदनशील पहल की वजह से एक व्यक्ति की जान बच गयी।

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/kJfDWNtdYNY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>