SP ऑफिस का कांस्टेबल मिला कोरोना पॉजिटिव, इधर सड़क दुर्घटना में घायल शख्स गया था FIR कराने जांच में निकला कोरोना संक्रमित

SP ऑफिस का कांस्टेबल मिला कोरोना पॉजिटिव, इधर सड़क दुर्घटना में घायल शख्स गया था FIR कराने जांच में निकला कोरोना संक्रमित

  •  
  • Publish Date - August 7, 2020 / 03:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

जांजगीर। जांजगीर के एसपी ऑफिस का कार्यालयीन कांस्टेबल, कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद हड़कम्प मच गया है, एसपी आफिस के स्टाफ, जो कांस्टेबल के सम्पर्क में आए हैं, उनका सैम्पल लिया जा रहा है। जिस कांस्टेबल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वह 31 जुलाई से अवकाश पर था। जिले के एसपी पारुल माथुर का कहना है कि आफिस को सैनेटारॉइज किया जाएगा, वहीं स्टाफ का सैम्पल की जांच होगी।

ये भी पढ़ें: BJP विधायक दल की बैठक में मानसून सत्र को लेकर बनी रणनीति, बैठक में …

दूसरी ओर सड़क दुर्घटना में घायल शख्स, पामगढ़ थाने में एफआईआर कराने पहुंचा था, वह भी कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिला अस्पताल में जब एक्सरे के लिए ले जाया गया तो उसकी रैपिड एंटीजन में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह शख्स, बिलासपुर जिले के मस्तूरी क्षेत्र का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें: कौड़ियों के दाम मिली प्राइम लोकेशन की जमीन, केलो विहार समिति ने 25 …

आपको बता दें, 2 दिन पहले भी पामगढ़ थाने में शराब तस्करी करने वाला आरोपी भी कोरोना पॉजिटिव मिला था।

ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने वन अधिकार मान्यता पत्रों के वितरण में तेजी लाने …