इसलिए नाराज हुए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री ने कहा- पुलिस अधिकारियों के साथ आज करूंगा बैठक, जानिए मामला

इसलिए नाराज हुए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री ने कहा- पुलिस अधिकारियों के साथ आज करूंगा बैठक, जानिए मामला

  •  
  • Publish Date - July 5, 2019 / 06:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

भोपाल। प्रदेश कार के आदेश के बावजूद भी पुलिस महकमे में साप्ताहिक अवकाश लागू नहीं होने पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जब यह कह दिया गया है कि अवकाश देना है तो पुलिसकर्मियों को अवकाश मिलना चाहिए।

ये भी पढ़ें: देश का बजट : ‘‘वन नेशन, वन ग्रिड’’ से राज्यों को उचित मात्रा में मिलेगी बिजली, मीडिया में विदेशी 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि अवकाश रोकने के बारे में राज्य सरकार की ओर से कोई आदेश जारी नहीं हुआ हैं। यदि इसके बाद भी अवकाश नहीं मिल रहा है तो यह गलत है। हालांकि सीएम की नाराजगी के बाद गृहमंत्री बाला बच्चन हरकत में आ गए हैं। आज बाला बच्चन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुलिस को वीकली ऑफ मिले ये हमारा कमिटमेंट है।

ये भी पढ़ें: बजट से जुड़ी हर वो बात जो आपको जानना जरूरी, 3 करोड़ दुकानदारों के लिए पेंशन की 

गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि पुलिस के आला अधिकारियों के साथ आज ही बैठक लेकर साप्ताहिक अवकाश पर चर्चा करूंगा। आज कैबिनेट की बैठक के बाद पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्देश दिया जाएगा। और जल्द ही पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/y9iFMApOhqM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>