रात में सोते वक्त दो मासूमों को सांप ने काटा, दोनों भाई-बहन की मौत

रात में सोते वक्त दो मासूमों को सांप ने काटा, दोनों भाई-बहन की मौत

  •  
  • Publish Date - July 31, 2019 / 04:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

बीजापुर। बारिश के दिनों में सर्प दंश की घटनाएं तेजी से बढ़ीं है। बोदली पंचायत के कत्तुर गांव में सांप के काटने दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों को रात में सोते समय सांप ने काट लिया। मौके पर ही सात माह के भाई और उसकी चार साल की बहन की मौत हो गई। अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

पढ़ें- शराब के नशे में टुन्न होकर पहुंचते स्कूल, फिर क्लास में सो जाते थे …

बता दें इससे हफ्तेभर पहले ही सांप काटने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इन घटनाओं में ज्यादा सोते वक्त मासूम बच्चों को सांप ने डसा है। बारिश में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है, इसलिए जिला अस्पताल सहित सभी सरकारी अस्पतालों में सांप काटने के बाद लगने वाला एंटी वेनम वैक्सीन का स्टाक बढ़ाया गया है।

पढ़ें- अपहरण के बाद नक्सलियों ने ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, गांव के बाहर..

सांप काटने की घटनाएं बारिश में ज्यादातर होती है। इसके अलावा विषैले जीव-जंतु भी इस सीजन में निकलते हैं। जिनके काटने से लोगों की जान आफत में पड़ जाती है। समय पर इलाज नहीं मिले तो इंसान की असामयिक मौत भी हो जाती है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Directorate of Health & Family Welfare,Chhattisgarh Govt.) ने जिले में एंटी वेनम का स्टाक भेजा है। इस वैक्सीन को सभी सरकारी अस्पतालों में भिजवाया गया है। इसलिए किसी भी व्यक्ति को सांप या विषैले जीव-जंतु काटे तो तत्काल जिला अस्पताल या आसपास के सरकारी अस्पतालों में जाएं।

पढ़ें- PCC चीफ करेंगे 10 दिनों में 11 जिलों का दौरा, कांग्रेस कमेटी की बैठ…

IED ब्लास्ट की चपेट में आने से जवान की मौत