प्रदेश में अन्य राज्यों से अब नहीं हो पाएगी अवैध शराब-नशीली चीजों की तस्करी, अंतर्राज्यीय सीमा पर दो आबकारी चेकपोस्ट शुरू | Smuggling of illegal liquor and intoxicants will not be possible from other states in the state

प्रदेश में अन्य राज्यों से अब नहीं हो पाएगी अवैध शराब-नशीली चीजों की तस्करी, अंतर्राज्यीय सीमा पर दो आबकारी चेकपोस्ट शुरू

प्रदेश में अन्य राज्यों से अब नहीं हो पाएगी अवैध शराब-नशीली चीजों की तस्करी, अंतर्राज्यीय सीमा पर दो आबकारी चेकपोस्ट शुरू

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: July 25, 2020 1:32 pm IST

बलरामपुर। जिले में अंतर्राज्यीय सीमा पर आरटीओ चेकपोस्ट के बाद अब आबकारी चेकपोस्ट की भी स्थापना कर दी गई है और आबकारी के चेकपोस्ट में कामधाम भी शुरू हो गया है। जिले के रामानुजगंज और धनवार सीमा पर दो जगहों पर आबकारी चेकपोस्ट खोला गया और चेकपोस्ट खुलते ही वाहनों की सघन जांच भी शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें: राजधानी रायपुर में आज कोरोना संक्रमित 6 मरीजों की मौत, प्रदेश में अ…

रामानुजगंज चेकपोस्ट पर पदस्थ आबकारी अधिकारी आलेख सिदार ने बताया की बाहरी राज्यों से लगातार अवैध शराब और नशीली दवाओं की सप्लाई हो रही थी, नशे के सौदागर बेधड़क बिना रोकटोक के इस काम को अंजाम दे रहे थे, ऐसे में सरकार ने आबकारी चेकपोस्ट खोलने हेतु आदेशित किया था और अब ये चोकपोस्ट अस्तित्व में आ गए हैं।

ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस से हुई कांग्रेस नेता की मौत, राजधानी में मिले 31 नए को…

 
Flowers