फर्जी टीआरपी घोटाले में छठी गिरफ्तारी

फर्जी टीआरपी घोटाले में छठी गिरफ्तारी

फर्जी टीआरपी घोटाले में छठी गिरफ्तारी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: October 16, 2020 7:08 pm IST

मुंबई, 16 अक्टूबर (भाषा) मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने शुक्रवार को ‘टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट’ (टीआरपी) घोटाले में छठी गिरफ्तारी की।

अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के उपनगर अंधेरी के निवासी उमेश मिश्रा को अपराध शाखा की टीम ने विरार इलाके से पकड़ा।

उन्होंने बताया कि मिश्रा उन लोगों को कथित तौर पर लोकप्रिय चैनल देखने के लिए रिश्वत देता था जिनके घर पर दर्शक आंकड़ा संग्रह करने के लिए मीटर लगे हुए हैं।

 ⁠

उल्लेखनीय है कि कथित टीआरपी घोटाले का खुलासा तब हुआ जब ‘ब्रॉडकॉस्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (बार्क) ने हंसा रिसर्च ग्रुप के जरिये पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि विज्ञापन के लालच में कुछ चैनल टीआरपी की संख्या में धोखाधड़ी कर रहे हैं।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में