गौ हत्या के आरोप में मुजफ्फरनगर में छह लोग छह महीने के लिये जिला बदर
गौ हत्या के आरोप में मुजफ्फरनगर में छह लोग छह महीने के लिये जिला बदर
मुजफ्फरनगर, 27 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में छह लोगों को गौ हत्या के आरोप में छह महीने के लिये जिला बदर कर दिया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी ।
जिले के छपार थाने के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर छह लोगों के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत यह कार्रवाई की गयी है। इससे पहले पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ गौ हत्या के विभिन्न मामलों में शामिल रहने संबंधी रिपोर्ट दाखिल की थी ।
उन्होंने बताया कि आरोपी जिले के खुद्दा गांव के रहने वाले हैं ।
भाषा रंजन
रंजन अविनाश
अविनाश

Facebook



