श्यामगिरी नक्सल हमले की इन मुद्दों पर होगी जांच, विधायक भीमा मंडावी समेत 4 लोगों की हुई थी मौत

श्यामगिरी नक्सल हमले की इन मुद्दों पर होगी जांच, विधायक भीमा मंडावी समेत 4 लोगों की हुई थी मौत

  •  
  • Publish Date - June 23, 2019 / 05:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

रायपुर। श्यामगिरी नक्सल हमले की जांच को लेकर विशेष न्यायिक जांच आयोग कई बिंदुओं पर गहन जांच करेगी, खासतौर पर क्या घटना को घटित होने से रोका जा सकता था? क्या सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त थी? आखिर सुरक्षा व्यवस्था में किस प्रकार की चूक हुई? समेत कई मुद्दों पर जांच की जाएगी।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री तोमर ने कहा- कांग्रेस के लोग राहुल गांधी को नहीं बनाना चाहते थे अध्यक्ष, जानिए पूरा 

इसके साथ ही जांच के दौरान पता लगाया जाएगा कि क्या सुरक्षा के निर्धारित प्रक्रियाओं का पालन किया गया है? साथ ही क्या घटना किसी षड़यंत्र के तहत हुई? या फिर यदि षड़यंत्र हुई तो शामिल व्यक्ति कौन था, इन सभी तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी

ये भी पढ़ें: बीएसएफ जवान की दो नाबालिग बेटियां लापता, शुक्रवार शाम से नहीं लौटी 

बता दे कि नक्सलियों ने बीजेपी विधायक भीमा मंडावी के काफिले की गाड़ी को निशाना बनाया था, जिसमें दंतेवाड़ा विधायक भीमा मंडावी की मौत हो गई और सुरक्षा में तैनात 4 जवान की मौत हो गई। यह आईईडी ब्लास्ट कुआकोंडा के श्यामगिरी के पास हुआ था।